Advertisement Carousel

छत्तीसगढ़ के पूर्व पीसीसीएफ राकेश चतुर्वेदी भाजपा में हुए शामिल

0
67

कोरबा। भारतीय वन्य सेवा के पूर्व अधिकारी और राज्य के पीसीसीएफ रहे राकेश चतुर्वेदी भाजपा में शामिल हो गए हैं। कटघोरा में अमित शाह के मंच पर राज्य सरकार के मंत्रियों की मौजूदगी में उन्होंने भाजपा ज्वाइन किया। इस दौरान मंत्री ओपी चौधरी और लखनलाल देवांगन समेत भाजपा के बड़े नेता और संगठन के पदाधिकारी मौजूद रहे। हालाँकि इस दौरान अमित शाह कटघोरा नहीं पहुंचे थे।

Narendra Modi

राकेश चतुर्वेदी के बारे में जानिए

इंडियन फॉरेस्ट सर्विस के सेवानिवृत्त अफसर राकेश चतुर्वेदी छत्तीसगढ़ राज्य में प्रधान मुख्य वन संरक्षक भी रह चुके हैं। 1985 बैच के IFS अफसर रहे राकेश चतुर्वेदी 2022 सितंबर में सेवानिवृत्त हुए थे। इसके ठीक दो महीने बाद तत्कालीन भूपेश सरकार ने पोस्ट रिटायरमेंट ज्वाइनिंग देते हुए छत्तीगसढ़ राज्य जैव विविधता बोर्ड का अध्यक्ष बनाया था। इस पद पर उनकी नियुक्ति तीन सालो के लिए की गई थी।