Advertisement Carousel

बीजापुर में बड़ा एनकाउंटर, अब तक 13 नक्सलियों के शव बरामद, सर्च ऑपरेशन जारी

0
55

बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में नक्सलियों और सुरक्षा बलों के बीच जमकर मुठभेड़ हुआ। कल से जवानों और नक्सलियों के बीच हो रही इस मुठभेड़ में अब तक 13 नक्सली मारे गए हैं। अधिकारियों ने इसकी सूचना बुधवार को दी।

Narendra Modi

यह मुठभेड़ मंगलवार सुबह लगभग 6 बजे शुरू हुई जब सुरक्षाकर्मियों की एक संयुक्त टीम लेंडा गांव के जंगल में नक्सल विरोधी अभियान चला रही थी। नक्सलियों और सुरक्षा बलों के बीच यह मुठभेड़ आठ घंटे से अधिक समय तक चली।

सोमवार को शुरू हुआ था यह मुठभेड़
बता दें कि सोमवार को छत्तीसगढ़ और तेलंगाना के सीमावर्ती क्षेत्र में भी नक्सलियों के साथ मुठभेड़ हुई थी। जिसमें एक नक्सली मारा गया था। सुरक्षाबलों ने मौके से हथियार भी बरामद किया था। उसके बाद ही यह मुठभेड़ और गहराता गया।