Advertisement Carousel

CG: वन विभाग की नर्सरी में पेड़ से लटकती मिली लाश, जांच में जुटी पुलिस

0
55

कांकेर। जिले के भानुप्रतापपुर थाना क्षेत्र से सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां नर्सरी में एक युवक की पेड़ पर लटकती हुई लाश मिली है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मर्ग कायम कर जांच में जुट गई है. फिलहाल मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई है.

Narendra Modi

जानकारी के अनुसार, आज सुबह शौच के लिए गए ग्रामीणों ने भानुप्रतापपुर से लगे वन विभाग की नर्सरी में पेड़ पर एक युवक का लटका हुआ शव देखा. जिसके बाद इस घटना की सूचना पुलिस को दी गई. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस पंचनामा कार्रवाई कर जांच में जुट गई है. वहीं शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया है. मृतक युवक की पहचान नहीं हो सकी है. पुलिस आसपास के थानों में मृतक की तस्वीर भेजकर पता लगाने में जुटी है. मृतक ग्रे रंग की टी शर्ट और नीले रंग की लोअर पहने हुआ है और उम्र करीब 25 साल बताई जा रही है.