कोरबा में 12वीं के छात्र ने पिता को फोन कर कहा- मैने जहर खा लिया है, पेपर अच्छा नहीं बनने से था परेशान

0
110
News Image RO NO. 13286/ 136
Advertisement Carousel

कोरबा: परीक्षा में फेल होने के भय से परिणाम निकलने के पहले ही कक्षा 12 वीं के छात्र ने जहर सेवन कर आत्महत्या कर लिया। जहर खाने के पहले उसने अपने पिता को फोन कर कहा कि पापा मैंने जहर खा लिया हूं और फोन काट दिया।

यह घटना करतला थाना अंतर्गत फतेगंज गांव का है। यहां निवासरत ओमप्रकाश राठिया का बड़ा बेटा कमल राठिया ने कक्षा 12 वीं की परीक्षा दी थी। पिता कमल राठिया ने बताया कि बेटे को एटीएम देकर पैसा निकालना भेजा था, वह बाइक पर सवार होकर अकेले गया था। इसी बीच उसने फोन कर जहर सेवन कर बात कही। घबराकर तत्काल उसके बताए पते पर पहुंचे और करतला स्थित उप स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। बेहोशी की हालत में इलाज के बाद जिला मेडिकल कालेज रेफर किया गया, जहां इलाज के दौरान मौत हो गई। उन्होंने बताया कि बचपन से ही पढ़ने लिखने में ओमप्रकाश होशियार था। 10 वीं में भी वह अच्छा अंक हासिल कर बायोलाजी विषय लिया था। पेपर के बाद से वह परेशान था। अक्सर कहता था कि दो विषय का पेपर ठीक से नहीं बन पाया है। मामले में जिला अस्पताल चौकी प्रभारी दौद कुजूर ने बताया कि मेडिकल कालेज से मिले मेमो के आधार पर स्वजनों का बयान दर्ज किया गया है। पोस्टमार्टम के बाद स्वजनों को शव सौंप दिया गया है।