करंट लगने से हुई युवक की मौत, रास्ते में पड़े बिजली के तार को हटाने के दौरान हुआ हादसा

0
142

कोरबा: करंट प्रवाहित तार की चपेट में आने से जिल्गा गांव में रहने वाले देव प्रसाद राठिया (26) की मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

बताया जा रहा है कि देव प्रसाद सुबह 8 बजे गांव के पास नदी किनारे खेत में काम करने गया हुआ था। काम कर 3 बजे लगभग वापस अपने घर आ हा था। इस दौरान रास्ते में हैं बिजली का तार जमीन पर गिरा हुआ था, जिसे उठाकर वह किनारे रख रहा था। इसी दौरान करंट लगने से उसकी मौत हो गई। राहगीरों ने इसकी सूचना श्यांग थाना पुलिस को दी। थाना प्रभारी आदित्य कुमार घटनास्थल पहुंचकर शव का पंचनामा कार्रवाई करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

थाना प्रभारी आदित्य कुमार ने बताया कि युवक की मौत कब कैसे और किस कारण हुई है इस बात का पता नहीं चल सका है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पूरे मामले का खुलासा होगा। मृतक देव प्रसाद दो भाइयों में छोटा था और शादी को महज कुछ ही साल हुए हैं। इस घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।