Advertisement Carousel

छत्तीसगढ़ में दर्दनाक हादसा, 20 फीट गड्ढे में गिरा वाहन, 15 मजदूरों की मौके पर मौत

0
52

कवर्धा: छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में सोमवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया। इस हादसे में 15 लोगों की मौत हो गई जबकि कई लोग गंभीर रूप से घायल हैं। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है। बताया जा रहा है कि हादसे में मरने वाले सभी मजदूर थे और तेंदूपत्ता तोड़कर लौटकर रहे थे तभी हादसा हुआ है। शुरुआती जानकारी के अनुसार, तेंदूपत्ता तोड़कर सभी मजदूर एक पिकअप से वापस लौट रहे थे लेकिन पिकअप नियंत्रित होकर पलट गया जिस कारण से यह हादसा हुआ।

Narendra Modi

हादसे की जानकारी मिलते ही इलाके में हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से शवों को बाहर निकाला। हालांकि अभी मृतकों की पहचान नहीं हो सकी है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है।

पिकअप में सवार थे 22 मजदूर
मिली जानकारी के अनसार पूरी घटना कूकदूर थाना क्षेत्र में हुई है। 22 से ज्यादा ग्रामीण पिकअप में सवार को तेंदु पत्ता तोड़ने गए हुए थे। तेंदूपत्ता तोड़कर वापस आने के दौरान पिकअप बेकाबू होकर पलट गया और 20 फीट गहरे गड्ढे में गिर गया। मौके पर मौजूद लोगों के अनुसार सभी लोग कुकदूर थाना क्षेत्र के बाहपानी गांव के रहने वाले हैं। पुलिस अधिकारियों का कहना है मरने वालों में 14 महिलाओं और एक पुरूष शामिल है। ज्यादातर मृतक बैगा आदिवासी हैं।