LIVE- भानुप्रतापपुर में गरजे यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, बोले कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ में अराजकता फैलाया

0
107

भानुप्रतापपुर । उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भानुप्रतापपुर पहुंच चुके है। सीएम योगी विशाल जनसभा के कार्यक्रम को संबोधित कर रहे है। जनसभा में सीएम योगी ने कांग्रेस सरकार पर जमकर हमला बोला है।

जनसभा में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बोले – छत्तीसगढ़ को भाजपा ने बनाया है , भाजपा ही संवारेगी। छत्तीसगढ़ में एक बार फिर कमल खिलेगा। सीएम योगी ने जनता से भारत माता, मां दंतेश्वरी और जय श्री राम के जयकारे लगवाए। कांग्रेस पर निशाना साधते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ बोले – कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ में केवल नक्सली आतंकों को बढ़ाया है। भ्रष्टाचार को बढ़ावा दिया, अराजकता को बढ़ावा दिया है। इस जनसभा में सीएम योगी ने जनता से भाजपा को वोट देने की अपील की।