Advertisement Carousel

माना टीआई ने जूते उतारे बागेश्वर बाबा के चरणों में टोपी रखकर प्रणाम किया, फोटो हुई वायरल टीआई हुए लाइन अटैच……

0
13

हस्ताक्षर न्यूज. राजधानी में माना के टीआई मनीष तिवारी को रायपुर एसएसपी डॉ लाल उमेद सिंह ने शुक्रवार को देर रात लाइन अटैच कर दिया। अटैचमेंट की वजह नहीं बताई गई, लेकिन यह पूरे शहर के अफसरों को पता है। दरअसल टीआई तिवारी का कल एक वीडियो वायरल हुआ। इस वीडियो और फोटो में दिख रहा है कि प्रसिद्ध कथावाचक बाबा बागेश्वर धाम जैसे ही विमान से उतरे, टीआई तिवारी ने उनके सम्मान में पहले जूते उतारे और कैप उतारकर उनके चरण स्पर्श करते हुए आशीर्वाद लिया। किसी ने पूरा वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। कुछ देर में यह वीडियो कई बड़े अफसरों के मोबाइल पर पहुंच गया। इसके बाद पुलिस में अनुशासन का सवाल उठ गया। दरअसल कुछ दिन पहले एक वायरल फोटो पर खम्हारडीह टीआई को लाइन अटैच किया गया था। हालांकि उस फोटो में टीआई एक संगठन के प्रमुख से ख़ुशी-ख़ुशी हाथ मिलाते नज़र आ रहे थे, जिन्हें कई दिन की फ़रारी के बाद पुलिस ने अरेस्ट किया था और कोर्ट ले जा रही थी। तब भी पुलिस में अनुशासन का सवाल उठा था। ताज़ा चरण स्पर्श अलग मामला था, लेकिन पुलिसवालों ने ही अनुशासन का सवाल उठा दिया था। बहरहाल, माना टीआई तिवारी को लाइन अटैच करने के बाद वहां अभी किसी की पोस्टिंग नहीं की गई है। हालांकि कुछ पुलिस वाले यह भी कह रहे हैं कि बड़े लोग ऐसा करते हैं तो उन्हें कुछ नहीं होता, गाज छोटों पर ही गिरती है।

Narendra Modi