बाइक की आपस में भिड़ंत होने से मौके पर हुई तीन युवकों की मौत

0
295
News Image RO NO. 13286/ 136
Advertisement Carousel

कवर्धा : शहर के राजनांदगांव मार्ग पर दो बाइक की आपस मे भिड़ंत होने से तीन युवकों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि दोनो बाइक तेज रफ्तार में थी। साथ ही किसे ने भी हेलमेट नही पहना था। मामले की सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस घटना स्थल पहुंचकर शव को जिला अस्पताल के मर्च्युरी में रखा गया है। आज तीनो शव का पीएम किया जाएगा।

मौके पर पहुंची पुलिस

बताया जा रहा है कि ग्राम खैरबना निवासी पुनीत साहू बाइक से लोहारा की ओर जा रहा था, साथ ही तरुण यादव व अजय यादव एक बाइक से लोहारा से कवर्धा की ओर आ रहे थे। इसी बीच शहर के राजनांदगांव मार्ग पर कैलाश नगर में दोनो बाइक की भिड़ंत हो गई। इस हादसे में तीनो की मौके पर मौत हो गई। घटना की सूचना कोतवाली पुलिस को दी गई। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। बताया जा रहा है कि दोनो बाइक की स्पीड अधिक थी साथ ही किसी ने भी हेलमेट नही पहना था जिसके कारण मौत हुई।