Advertisement Carousel

सड़क दुर्घटना में एक ही परिवार के पिता-पुत्र-पोते की मौत, तीन पीढियां का एक साथ अंतिम संस्कार

0
116

राजनांदगांव। नगर के सनसिटी निवासी युवक गौरव ठक्कर की आंध्रप्रदेश के विजयनगर के पास सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। दुर्घटना में उनके पिता व बेटे की भी मौत हुई है, जबकि गौरव की पत्नी गंभीर रूप से घायल हैं। बताया गया कि मंगलवार को गौरव अपने परिवार के साथ विशाखापट्टनम के लिये निकले थे।
रास्ते में विजयनगर के पास उनकी कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिसमें गौरव ठक्कर सहित उनके पिता नंदलाल और उनके बेटे की मौत हो गई। पत्नी का विशाखापट्टनम में उपचार चल रहा है। एक माह पहले ही ठक्कर परिवार सनसिटी में रहने आया था। इसके पहले ठक्क्रर परिवार केसर नगर में निवासरत था।
बताया गया कि पिता और पुत्र दोनों अकाउंटिंग का काम करते थे। परिवार के साथ घूमने के लिए निकले थे मंगलवार की रात करीब 9:00 बजे एक मोड़ पर उनकी गाड़ी अनियंत्रित होकर लगभग 70 फीट नीचे खाई में जा गिरी।

Narendra Modi