बालको थाना क्षेत्र के गढकटरा बाघमारा गांव में भतीजे ने डंडा से हमला कर अपने चाचा समेत तीन लोगों को बुरी तरह से घायल कर दिया। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज किया जा रहा है। आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
घायल शनि सिंह (19) ने बताया कि उसका मोबाइल चोरी हो गया था। जानकारी मिलने पर भतीजे कार्तिक सिंह से पूछताछ की गई। इसके बाद उसने लाठी-डंडे से हमला कर दिया। बचाव करने के लिए माता-पिता आए तो उन पर भी हमला किया गया। शनि ने बताया कि कुछ दिन पहले घर से मोबाइल चोरी हो गया था। घर पर काफी खोजबीन करता रहा, लेकिन मोबाइल का पता नहीं चल सका।
शनि ने बताया कि बाद में उसे पता चला कि कार्तिक ने उसके मोबाइल चुरा लिया है। उसका सिम बदलकर चला रहा है, इसकी जानकारी गांव में ही रहने वाले दोस्तों ने दी। जब उससे पूछताछ की गई तो उसने सीधे उसके ऊपर डंडे से हमला कर दिया। वह नीचे गिर इसके बाद भी कार्तिक उस पर डंडे से हमला करता रहा। बीच-बचाव करने उसके परिजन आए तो उनकी भी जमकर पिटाई कर दी। डंडे के हमले से तीन लोग घायल हो गए।
मारपीट में शनि, उसकी बड़ी मां फूलबाई (70) बड़े पापा बीर सिंह (75) को गंभीर चोट आई है, जिन्हें जिला मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। सभी का अस्पताल में उपचार जारी है। मारपीट करने वाला परिवार गांव से ऊपर ढाई किलोमीटर दूर पहाड़ पर रहता है। इस मारपीट की घटना की सूचना मिलते ही डायल 112 पुलिस मौके पर पहुंची। आरक्षक हिमाचल सिंह और चालक संदीप रात्रि ने उन्हें ढाई किलोमीटर ऊपर पहाड़ पर चढ़कर कंधे के सहारे नीचे उतारा और अस्पताल में भर्ती कराया।