Advertisement Carousel

छत्तीसगढ़ में तीन बच्चियों की मौत, नहाते वक्त कुएं में डूबने से चली गई जान

0
115

अम्बिकापुर। अंबिकापुर जिले में शनिवार को एक बहुत ही दुखद हादसा हो गया। गांव की 3 बच्चियां बांध के समीप बने कुएं में नहाते वक्त डूब गईं। हादसे की खबर फैलते ही समूचे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है।

Narendra Modi

मिली जानकारी के मुताबिक, सरगुजा जिले के बकना कला में कुंदी बांध के समीप कुएं में डूबने से तीन बालिकाओं की मौत हो गई। बच्चियों की उम्र 5, 9 और 15 साल बताई गई है। बताया जा रहा है तीनों बच्चियां कुएं में नहाने गईं थीं। तभी गहराई में फिसल जाने की वजह से डूब गईं। मामला लुण्ड्रा थाना क्षेत्र के बकना कला कुंदी बाध के समीप का बताया जा रहा है.