मुंबई। ऑटो मार्केट में इलेक्ट्रॉनिक वाहनों की खूब बहार आई है. लोगों को अब इलेक्ट्रिक वाहन खूब पसंद आ रही है. इसी को देखते हुए कंपनियां भी खूब इलेक्ट्रिक वाहन बना रही है. आज हम आपको मार्केट में आई Best Electric Scooters के बारे में बात करते हैं. ये स्कूटर Deltic Drixx है जो दिखने में काफी आकर्षक और बेहतरीन रेंज वाला स्कूटर है. जिसके फीचर्स आप लोगों को काफी पसंद आ सकते हैं जिसकी डिटेल्स आपको बताते हैं.
मात्र 20 पैसे में ये स्कूटर चलेगी 1 किमी,
कौन सी है ये Best Electric Scooters?
Deltic Drixx इस समय की मार्केट में आई Best Electric Scooters है. इलेक्ट्रिक स्कूटर खास अंदाज में पेश किया गया है. ये स्कूटर लोगों के दिलों पर राज करेगा. कंपनी ने बताया है कि इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 60V, 34Ah क्षमता वाले लिथियम आयन बैटरी लगाई गई है. ये बैटरी कम से कम 5 सालों तक मार्केट में चलेगा. इस बैटरी के साथ BLDC टेक्नोलॉजी पर आधारित है जिसको 250W पावर वाली मोटर से जोड़ा है. कंपनी ने ये भी बताया है कि इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में सिंगल चार्ज 100 किमी की रेंज देता है. इसकी टॉप स्पीड 25 किमी प्रति घंटा है जिसे चार्ज करने में आपको 4 से 5 घंटे लग सकते हैं.

अगर Deltic Drixx Electric Scooter की कीमत की बात करें तो इसे मार्केट में 55,490 रुयये में लॉन्च किया गया है. वहीं इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 80,990 रुपये है. कंपनी ने इसमें चार्जिंग प्वाइँट, DRLS, डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ट्रिप मीटर, डिजिटल ऑटोमीटर, पुश बटन, रिवर्स मोशन स्विच, एलईडी हेड लाइट एलईडी टर्न सिग्नल लैंप जैसे फीचर्स दिए हैं.