Advertisement Carousel

नए जिलों में तय हुए SP-कलेक्टर, इन IAS और IPS अफसरों को मिला जिम्मा

0
281

रायपुर।  जगदीश सोनकर को खैरागढ़ छुई खदान गंडई का कलेक्टर बनाया गया है। एस जयवर्धन को मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी और डी राहुल वेंकट को सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले का कलेक्टर बनाया गया है।

Narendra Modi


राजेश कुकरेजा को पुलिस अधीक्षक सारंगढ़ बिलाईगढ़, अंकिता शर्मा को जिला खैरागढ़ छुई खदान गंडई का पुलिस अधीक्षक बनाया गया है। येदूवेल्ली अक्षय कुमार को जिला मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी का पुलिस अधीक्षक बनाया गया है।