रायपुर । शादी की साल गिरह पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का रोमांटिक अंदाज देखने को मिला। भूपेश बघेल ने ये भी बता दिया कि घर पर किसकी चलती है, ट्विटर पर लिखा -शादी की सालगिरह पर शुभकामनाओं के लिए मुक्तेश्वरी और मेरी ओर से आपका बहुत धन्यवाद। अपना प्यार बनाए रखिए। जिन भतीजों ने यह सवाल पूछा है कि घर में कका की चलती है या काकी की, उन्हें मैं सही जवाब देना चाहता हूं लेकिन पूछना पड़ेगा।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और उनकी पत्नी मुक्तेश्वरी बघेल की तस्वीरें अक्सर सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती हैं। अपनी शादी की सालगिरह के मौके पर भी एक दिलचस्प तस्वीर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शेयर की और इस तस्वीर के कैप्शन पर लिखा – और क्या देखने को बाकी है। आप से दिल लगा के देख लिया…