Advertisement Carousel

छत्तीसगढ़ में सब्जियों के रेट में आई भारी गिरावट, किसानों को हो रहा भारी नुकसान

0
199

रायपुर। सर्दी के मौसम में जहां ठंड का मार झेल रहे है लोग वहीं हरी सब्जियों के दाम कुछ राहत दे रहे है। कुछ दिन पहले आसमान छू रही हरी सब्जियों के दाम जमीन पर आ चुके हैं। लेकिन इससे किसानों को काफी नुकसान झेलने पड़ रहे है। किसानों का कहना है कि सब्जियों की ज्यादा पैदावार होने के चलते दाम में गिरावट आई है। हालात ये है कि किसानों को लागत तक नहीं मिल पा रही है।

Narendra Modi

सब्जियों के दाम घटने के बाद किसानों के हाल बेहाल हो गए है। छत्तीसगढ़ में टमाटर की ज्यादा पैदावार होने के कारण फेंकने की नौबत आ गई है। किसान गौशाला में गायों को टमाटर खिला रहे है। इतना ही बंपर पैदावार के चलते मटर के दाम में भी भारी गिरावट दर्ज की गई है। इसके अलावा बैगन, लौकी जैसी फसल को भी भारी नुकसान हुआ है।