चूहे की हत्या का मामला, पशु प्रेमी की शिकायत पर करना पड़ा पोस्ट मार्टम

0
237
News Image RO NO. 13286/ 136
Advertisement Carousel

लखनऊ । बदायूं में पानी में डुबोकर चूहे की हत्या करने के मामले मेंे पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि उसकी मौत का कारण दम घुटना था। भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान (आईवीआरआई) में पोस्टमार्टम हुआ तो यह तथ्य सामने आया कि चूहे के फेफड़ों तक नाली का पानी नहीं पहुंचा था।

ईवीआरआई के संयुक्त निदेशक डॉ. केपी सिंह ने बताया, चूहे के लिवर में पहले से दिक्कत थी। अधिक समय तक उसका जिंदा रह पाना मुश्किल था। चूहे के शरीर की संरचना ऐसी होती है कि फेफड़ों तक जल्दी पानी नहीं पहुंचता है।

यह था मामला
बदायूं के पशु प्रेमी विकेंद्र शर्मा ने मनोज को चूहे की पूंछ में पत्थर बांधकर नाले में डुबाते देखा था। उन्होंने वीडियो बनाकर थाने में शिकायत की थी। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया, पर पूछताछ कर छोड़ दिया। पशु चिकित्सालय ने पोस्टमार्टम से इन्कार कर दिया, तो शव को आईवीआरआई भेजा गया था।