Advertisement Carousel

रायपुर: ईदगाह भाटा मस्जिद में अदा की गई नमाज, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल हुए शामिल

0
233

रायपुर। ईद के अवसर पर ईदगाह भाटा स्थित मस्जिद में नमाज अदा की गई. इस दौरान मौजूद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गले मिलकर सभी को ईद की मुबारकबाद दी. मुख्यमंत्री के अलावा निगम सभापति प्रमोद दुबे सहित अन्य लोग मौजूद थे. पूरे देश के साथ प्रदेश में भी ईद का पर्व आज बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा है. रमजान के बाद शव्वाल की पहली तारीख को ईद-उल-फितर मनाई जाती है. इस दिन लोग शांति और सुख-समृद्धि के लिए भी दुआएं मांगते हैं. ईद उल फितर मुसलमानों का सबसे बड़ा त्योहार है, जो रमजान के महीने के पूरा होने पर मनाया जाता है.
ईद उल फितर के साथ ही रोजे खत्म हो जाते हैं. रमजान की शुरुआत शुक्रवार, 24 मार्च को हुई थी. इसलिए ईद उल फितर 22 अप्रैल, शनिवार यानी आज मनाई जा रही है. ईद पर सुबह ईदगाह में नमाज अदा की गई, फिर अपने दोस्तों और परिवार के साथ मिलकर त्योहार मना रहे हैं.

Narendra Modi