रायपुर IG अजय यादव ने पदभार संभाला, राजधानी के SSP भी रहे हैं ये अफसर

0
280
News Image RO NO. 13286/ 136
Advertisement Carousel

पुलिस महानिरीक्षक गुप्तवार्ता अजय यादव ने मंगलवार को कार्यभार ग्रहण कर लिया। इसके पहले कार्यालय पहुंचने पर पुलिस गार्द ने उन्हें सलामी दी। अजय कुमार यादव वर्ष 2004 के भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी हैं। अजय यादव ने सिविल लाइन स्थित C4 भवन में कार्यभार ग्रहण किया। इस दौरान एसएसपी सहित जिले के पुलिस अधिकारियों ने उनका स्वागत किया।

आईपीएस अजय यादव ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ की पुलिसिंग अन्य राज्यों की पुलिसिंग से बेहतर है। उन्होंने ने कहा कि रायपुर आईजी की जिम्मेदारी सौंपी गई है। रायपुर की टीम के साथ समन्वय बनाकर चिंतन कर कार्य किया जाएगा। यह मेरा दूसरा रेंज है। यहां पूरी टीम काम कर रही है। समन्वय बनाकर काम हो रहा है। रायपुर पुलिस का इतिहास अच्छा रहा है।

आईपीएस अजय यादव स्वभाव से कड़क पुलिस अधिकार, ईमानदार छवि, समय के पाबंद और प्रशानसनिक लिहाज से कर्मठ हैं। इससे पूर्व पुलिस अधीक्षक के पद पर जिला सरगुजा, नारायणपुर, जगदलपुर, जांजगीर चांपा, बिलासपुर, दुर्ग एवं रायपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पद पर पदस्थ रहे हैं। उन्होंने धुर नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में काम करने के साथ ही शहरी क्षेत्रों में भी सफलतापूर्वक कार्य किया है।