रायपुर । भानुप्रतापुर विधानसभा उप चुनाव में भाजपा के प्रभारी ने कांग्रेस को बड़ा चैलेंज दिया है। दरअसल कांग्रेस ने भाजपा के प्रत्याशी पूर्व विधायक ब्रम्हानंद पर नाबालिग के यौन शोषण के आरोप लगाए थे। इसी मसले पर बृजमोहन का दिया बयान, बेहद बवाली है।
बृजमोहन अग्रवाल ने कांग्रेस को चुनाैती देते हुए कहा है कि अगर दम है तो ब्रम्हानंद नेताम को गिरफ्तार करें, वो जेल में रहेंगे और हम लोग चुनाव जीतेंगे। हमें इस बात की चिंता नहीं है। कांग्रेस तो डरी हुई है, हाथ से भानुप्रतापपुर की सीट जाती दिख रही है, इसलिए इस के आरोप लगा रहे हैं।
बृजमोहन अग्रवाल ने आगे कहा कि सबसे पहले तो झारखंड और छत्तीसगढ़ की पुलिस मोहन मरकाम को अरेस्ट करे। उन्होंने इस मामले में पीड़िता का नाम उजागर किया है। जबकि ऐसा करने वाले के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने का नियम है। केस डायरी में कहीं ब्रम्हानंद का नाम नहीं था। जानबूझकर कांग्रेस ने साजिश करते हुए उनका नाम शामिल किया है।