Narendra Modi

12945/40 ....RO NO....

रायपुर में पाकिस्तान के मंत्री के नाम पर हाे गया बवाल, जानें पूरा मामला

0
215

रायपुर – पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो के द्वारा भारत को लेकर दिए गए तर्क हीन घटिया एवं शर्मनाक बयान को लेकर छत्तीसगढ़ भाजपा के आह्वान पर भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा छत्तीसगढ़ द्वारा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष शकील अहमद के नेतृत्व में  राजधानी रायपुर के जयस्तंभ चौक में पाकिस्तान मुर्दाबाद,बिलावल भुट्टो मुर्दाबाद,नारो के साथ पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो का पुतला दहन किया गया।

अल्पसंख्यक मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष शकील अहमद ने बिलावल भुट्टो के बयान की निंदा करते हुए कहा की बिलावल भुट्टो अपनी औकात में रहे और भारत के विरोध में बोलने से पहले अपने देश के बारे में सोचे ।भारत के नागरिक किसी कीमत पर देश के प्रधानमंत्री का अपमान और देश के स्वाभिमान पर प्रहार नहीं सहेंगे अगर पाकिस्तान ऐसा करता है तो अंजाम भुगतने तैयार रहें।

पाकिस्तान के मंत्री ने क्या कहा था
पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो ने कहा था, “ओसामा बिन लादेन मर चुका है पर ‘बुचर ऑफ़ गुजरात’ ज़िंदा है. और वो भारत का प्रधानमंत्री है. जब तक वो प्रधानमंत्री नहीं बना था तब तक उसके अमेरिका आने पर पाबंदी थी.”

बिलावल भुट्टो की इस टिप्पणी का भारत में काफी विरोध हो रहा है. बीजेपी ने इसके ख़िलाफ़ पाकिस्तानी दूतावास के सामने विरोध प्रदर्शन करने का फ़ैसला किया है