रायपुर। राजधानी रायपुर के आरंग थाना क्षेत्र में दो दिन से लापता एक मासूम बच्चे का शव मिला है। भानसोज में आठ साल के मासूम का शव झाड़ियों में मिला है। मामले की जानकारी देते हुए आरंग थाना प्रभारी कमला पुसाम ने बताया कि मृतक बच्चा रूपेंद्र निर्मलकर गुरुवार शाम पांच बजे से लापता था। जिसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट बीते दिन शुक्रवार को थाना में दर्ज की गई थी। गुम इंसान का मामला दर्ज कर टीम जांच में जुटी हुई थी। इसी बीच शनिवार सुबह पुलिस को मासूम के शव झाड़ियों के बीच कीचड़ से सना हुआ मिलने की जानकारी मिली है। जिसके बाद शव का पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। थाना प्रभारी पुसाम ने बताया कि प्रथम दृष्टि में मृतक मासूम के शरीर पर किसी प्रकार की चोट नहीं है। मासूम की हत्या गला घोंट कर करने की आशंका जताई जा रही है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।