Advertisement Carousel

मेडिकल अस्पताल में भर्ती मरीज और उसके परिजन किडनैप, पीड़ितों की हुई जमकर पिटाई

0
115

कोरबा में मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल के मेल वार्ड में भर्ती मरीजों को बहुत ज्यादा सतर्क और सावधान रहने की जरूरत है। क्योंकि रात्रि में उनके साथ कुछ भी हो सकता है। बीती रात्रि यहां एक महिला के साथ छह लोगों ने मौके पर मौजूद एक मरीज और उसके दो संबंधित लोगों को अगवा कर लिया और उनके साथ मारपीट की। इस घटना को अंजाम देने वाले लोगों के द्वारा कहा जा रहा था कि एक व्यक्ति ने महिला से दुष्कर्म किया है इसलिए बदला लिया जा रहा है। मामले की शिकायत पुलिस से की गई है। अस्पताल प्रबंधन ने भी इस पर संज्ञान लेने की बात कही।

Narendra Modi

औद्योगिक नगर कोरबा के सिविल लाइन थाना क्षेत्र के अंतर्गत सोमवार की रात यह घटना मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल के मेल वार्ड में हुई। मलेरिया की शिकायत को लेकर रजगामार निवासी भागीरथी को यहां भर्ती किया गया है। जिसका उपचार पिछले दो दिन से हो रहा है। देखने के लिए परिवार के लोग भी यहां पर मौजूद हैं। जानकारी के मुताबिक रात्रि को छह लोग यहां पहुंचे थे। उनके साथ एक महिला भी थी। उन्होंने महिला से रेप करने का आरोप लगाते हुए मरीज भागीरथी और उनके साथियों को अगवा कर लिया और पुलिस थाना ले गए। उनके साथ मारपीट भी गई।

मरीज भागीरथी ने बताया कि बगल बेड में युवक भर्ती था और उसके साथ उसकी पत्नी भी थी जो कुछ लोगों को बाहर से बुलाकर उसे और उसके दो नाबालिग रिस्तेदार जो साथ में सोये हुए थे सब को उठा कर एक स्कूल बस में लेकर गए और पहले तो जमकर पिटाई की उसके बाद उसे आधे रास्ते में छोड़ दिया। फिर उसके रिश्तेदारों को लेकर चले गए। इन सबको देर रात अस्पताल के बाहर छोड़कर फरार हो गए उनका आरोप था कि महिला के साथ छेड़छाड़ किए हैं जबकि उसे जानते तक नही।

मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल के असिस्टेंट सुपरिंटेंडेंट ने बताया कि रात्रि में मरीज और उसके साथियों को यहां से बाहर ले जाने और मारपीट करने का मामला प्रकाश में आया है। हमने इस बारे में पुलिस को अवगत कराया है।