Advertisement Carousel

बिलासपुर: बाइक की आपस में जोरदार भिडंत, मौक पर 1 युवक की मौत, 2 गंभीर रूप से घायल

0
169

बलरामपुर। जिले के कुसमी थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत गजाधरपुर में देर रात एक भीषण सड़क हादसा हो गया। इस हादसे में दो बाइकों की टक्कर में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई है, जबकि 2 लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है। घायल युवकों को इलाज के लिए अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज में रेफर कर दिया गया है।

Narendra Modi

बताया जा रहा है कि दोनों बाइक में आमने-सामने की टक्कर हुई है। एक बाइक में 2 लोग सवार थे, जबकि एक बाइक में चालक अकेले ही बैठा था। गजाधरपुर के पास रात के अंधेरे में दोनों में जोरदार टक्कर हो गया गई और इस टक्कर में बाइक सवार तीनों युवक मुख्य मार्ग में ही गिर गए।

टक्कर काफी जबरदस्त थी, जिसमें एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य लोगों की हालत काफी गंभीर बनी हुई है। घायलों को तत्काल 108 एम्बुलेंस की मदद से कुसमी के सीएचसी में भर्ती कराया गया है, जहां हालत गंभीर होने पर दोनों को मेडिकल कालेज अंबिकापुर रेफर कर दिया गया है।