ED कोर्ट लेकर पहुंची अफसर त्रिपाठी और कारोबारी ढिल्लन को, मिली दो और तीन दिन की रिमांड

0
279
News Image RO NO. 13286/ 136
Advertisement Carousel

रायपुर । रायपुर की विशेष अदालत ने त्रिलोक ढिल्लों को 2 दिन और एपी त्रिपाठी को 3 दिन की रिमांड पर ED को सौंपा है। रायपुर में न्यायधीश अजय सिंह की विशेष अदालत में प्रवर्तन निदेशालय की ओर से दावा किया गया कि इन्हें कस्टडी में रखकर और पूछताछ की जा सकती है। ED को शराब घोटाला मामले में इन दोनों की भूमिका को मुख्य बताया है। इस मामले में पूर्व में गिरफ्तार हुए कारोबारी अनवर ढेबर और नितेश पुरोहित को जेल भेजा जा चुका है। प्रवर्तन निदेशालय ने प्रदेश में 2000 करोड़ से अधिक के शराब घोटाला होने का दावा किया है जिसमें इन आरोपियों की संलिप्तता बताई गई है।