ग्राहकों को मिला ‘न्यू ईयर गिफ्ट’, अब एफडी पर 8-9% तक ब्याज, ये बैंक दे रहे हैं जबरदस्त ऑफर

0
241
News Image RO NO. 13286/ 136
Advertisement Carousel

पंजाब नेशनल बैंक ने 1 जनवरी को बचत खातों और फिक्सड डिपॉजिट पर ब्याज की दरों में वृद्धि की घोषणा की. पीएनबी ने सेविंग अकाउंट पर इंटरेस्ट रेट में 25 बेसिस प्वाइंट की बढ़ोतरी की, जबकि एफडी पर ब्याज दर में 50 आधार अंकों तक की वृद्धि की. बैंक अब एफडी पर 4 से लेकर 8 फीसदी तक का इंटरेस्ट रेट ऑफर कर रहा है.

इंडियन ओवरसीज बैंक (IOB) ने 1 जनवरी को 7 से 90 दिनों की अवधि अल्पकालिक एफडी पर ब्याज दर में 75 आधार अंकों की वृद्धि की. बैंक वर्तमान में 444 दिनों की एफडी पर 6.55% का अधिकतम ब्याज देता है. जबकि वरिष्ठ नागरिकों के लिए अतिरिक्त दरें क्रमशः 0.50% और 0.75% बनी हुई हैं.

1 जनवरी को पंजाब एंड सिंध बैंक ने एफडी पर मिलने वाले ब्याज पर बढ़ोतरी का ऐलान किया है. बैंक वर्तमान में 7 दिनों से लेकर 10 वर्ष तक की परिपक्वता वाले फिक्स्ड डिपॉजिट पर 2.80% से 6.25% ब्याज ऑफर कर रहा है, जबकि 601 दिनों की अवधि के लिए यह दर 7% है.

बंधन बैंक ने 5 जनवरी 2023 को एफडी पर मिलने वाले ब्याज में वृद्धि का ऐलान किया है. 7 दिनों से 10 वर्षों में पूरी होने वाली एफडी पर बैंक वर्तमान में 3.00% से 5.85% है, जबकि वरिष्ठ नागरिकों के लिए 3.75% से 6.60% है. बैंक आम नागरिक कों 7.50% की अधिकतम ब्याज दर और वरिष्ठ नागरिकों को 8% इंटरेस्ट दे रहा है.

कोटक महिंद्रा बैंक ने 4 जनवरी, 2023 को बचत योजनाओं पर ब्याज दरों में 50 बीपीएस तक की वृद्धि की. 390 दिनों से लेकर दो साल से कम की परिपक्वता वाली एफडी पर बैंक अब आम जनता को 7% का अधिकतम ब्याज दे रहा है, जबकि वरिष्ठ नागरिकों के लिए यह दर 7.50% है.

यस बैंक ने 3 जनवरी 2023 को ₹2 करोड़ तक की एफडी पर ब्याज दर में बदलाव का ऐलान किया है. 7 दिनों से लेकर 120 महीने तक की जमा अवधि पर बैंक आम जनता को 3.25% और 7.00% के बीच इंटरेस्ट दे रहा है, जबकि वरिष्ठ नागरिकों के लिए यह दर 3.75% से 7.75% है.