अब आधी कांग्रेस में आदिवासी, दलित, पिछड़े वर्ग के लोग, युवा और महिलाएं होंगी, छत्तीसगढ़ की धरती पर हुआ एतिहासिक फैसला

0
265
News Image RO NO. 13286/ 136
Advertisement Carousel

रायपुर में हुए कांग्रेस के अधिवेशन में आईं पार्टी की वरिष्ठ कांग्रेस नेता अंबिका सोनी ने कहा कि सबकी राय रही कि भारत जोड़ो यात्रा में जो जो लोग राहुल गांधी के साथ आकर उस यात्रा में शामिल हुए अपनी हिस्सेदारी दी,उन्हें स्थान मिले। वह कौन लोग थे गरीब,आदिवासी, जनजाति अनुसूचित जाति जनजाति के लोग थे। महिलाएं बच्चे थे । हम सब का सामूहिक सुझाव था इसलिए अब इस वर्ग का आरक्षण पार्टी में 50% कर दिया है ।

सुरजेवाला ने कहा कि देश की जरूरतों के हिसाब से कांग्रेस ने हमेशा अपने आप को बदला है। इसलिए कमेटी ने फैसला किया है कि समाज के अनुसूचित जाति, आदिवासी अल्पसंख्यकों और पिछड़ों के लिए डेलीगेट, एआईसीसी पीसीसी डेलीगेट और सभी पदों पर 50 परसेंट आरक्षण किया जाए। जो इतिहास में अपने आप में एक बहुत बड़ी बात है।

राहुल गांधी प्रियंका गांधी लगातार युवा और महिलाओं की बात करते हैं । 50% जो अनरिजर्व है उसमें 50 साल से कम के नौजवान और महिलाओं की भागीदारी होगी। यह अपने आप में एक नए इतिहास की संरचना कांग्रेस पार्टी कर रही है।