Advertisement Carousel

छत्तीसगढ़ के सरकारी कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर, चीफ सेक्रेटरी ने किया ये वादा

0
572

रायपुर । राज्य के कर्मचारियों की हड़ताल पर गतिरोध फिलहाल बरकरार है। कर्मचारी-अधिकारी फेडरेशन की चीफ सिकरेट्री के साथ वार्ता खत्म हो गयी है। करीब आधे घंटे चली इस बैठक में कई अहम बिंदुओं पर चर्चा की गयी। महंगाई भत्ता और गृहभाड़ा भत्ता को लेकर 8 दिनों से चली आ रही हड़ताल को लेकर सरकार और कर्मचारी संगठनों में गतिरोध पर आज लंबी चर्चा की गयी। बैठक में संसदीय सचिव विकास उपाध्याय भी मौजूद रहे।

Narendra Modi

कर्मचारी नेता कमल वर्मा ने बताया कि मुख्य सचिव ने आश्वस्त किया है कि वे कर्मचारियों की मांगों को शासन तक रखेंगे। फिलहाल हड़ताल जारी रखने का फैसला लिया गया है। बता दें कि केंद्र सरकार के समान देय तिथि से 34 प्रतिशत महंगाई भत्ता और सातवें वेतनमान पर गृह भाड़ा भत्ते की मांग को लेकर राज्य के कर्मचारी हड़ताल पर हैं। 22 अगस्त से अनिश्चितकालीन हड़ताल की शुरुआत हुई है, जो अब तक जारी है।