Advertisement Carousel

नक्सलियों की वजह से घायल हुई गांव की महिला, जवानों के लिए लगा बम फट पड़ा

0
242

 

Narendra Modi

बीजापुर । माओवादियों द्वारा लगाए गए IED ब्लास्ट के चपेट में आकर एक महिला बुरी तरह हुई जख्मी. पूरे शरीर पर आए स्प्लिंटर की चोट. बाईं आंख पर आए गंभीर चोट. गलगम स्थित CRPF कैंप में प्राथमिक उपचार के बाद बीजापुर जिला चिकित्सालय किया गया है रेफर. नेल्लाकांकेर की निवासी है घायल महिला. भूसापुर से गलगम के बीच हुआ IED ब्लास्ट. घायल महिला की स्थिति खतरे से बाहर. उसूर थानाक्षेत्र का मामला. SP अंजनेय वार्ष्णेय ने दी जानकारी.