सुकमा। पोटाकेबीन आश्रम के 100 से अधिक बच्चें बीमार हो गए हैं। पेदाकुरती पोटाकेबीन के इन 17 बच्चों को दोरनापाल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बता दे दो बच्चे डेंगू से व तीन मलेरिया से ग्रसित है। बाकी बीमार बच्चों का इलाज पोटाकेबिन में जारी है।
- मौसम के बदलते मिजाज ने बच्चों को बीमारियों ने जकड़ लिया हैं। बारिश और धूप के कारण लोग बीमार हो रहे हैं। सभी बच्चों को बुख़ार व जुकाम की शिकायत बतायी जा रही है। इन हालातों को देखते हुए कलेक्टर हरिस एस. ने मेडिकल टीम को बेहतर देखभाल करने के लिए निर्देश दिया है। ज़िला शिक्षा अधिकारी नितिन दंडसेना ने इस मामले की पुष्टि की है।