Advertisement Carousel

भानुप्रतापपुर में नक्सलियों की वजह से नही आ रहा मोबाइल नेटवर्क, बस को जलाया

0
236

भानुप्रतापपुर। छत्‍तीसगढ़ के नक्‍सल प्रभावित कांकेर जिले के भानुप्रतापपुर में नक्सलियों ने एक फिर तांडव मचाया। नक्‍सलियों ने अंतागढ़ विधानसभा क्षेत्र के कोयलीबेड़ा स्थित जिराम तराई में मोबाइल टावर को आग के हवाले किया। इस घटना के बाद इलाके में मोबाइल नेटवर्क बंद हो गया है। बता दें कि नक्सलियों ने बीती रात से अंतागढ़ विधानसभा के विभिन्न क्षेत्र में जमकर उत्पात मचा रहे हैं।

Narendra Modi

इसके अलावा जिले के नक्सल प्रभावित क्षेत्र कोयलीबेड़ा में भी नक्‍सलियों ने यात्री बस में आगजनी की है। बीते दिनों मुठभेड़ में मारे गए नक्सली कमांडर दर्शन पद्दा की मौत से बौखलाए नक्सलियों ने इस घटना को अंजाम दिया है और पर्चे फेंके हैं, जिससे कोयलीबेडा क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है ।