हस्ताक्षर न्यूज. राजधानी रायपुर में हुए हिट एंड रन मामले (Hit & run case) में पुलिस ने भाजपा विधायक रेणुका सिंह के बेटे लक्की सिंह को गिरफ्तार किया है। हालांकि गिरफ्तारी के तुरंत बाद ही आरोपी को कोर्ट से जमानत मिल गई, जिससे एक बार फिर प्रभावशाली लोगों के मामलों में पुलिस और प्रशासन की कार्रवाई पर सवाल उठने लगे हैं।
पुलिस के अनुसार, यह मामला बाइक सवार युवक को वाहन से टक्कर मारने और मौके से फरार होने से जुड़ा है। हादसे में युवक गंभीर रूप से घायल हुआ है और उसकी हालत फिलहाल नाजुक बनी हुई है। घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है।
पुलिस ने लक्की सिंह को हिरासत में लेकर औपचारिक रूप से गिरफ्तार किया और कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जमानत पर रिहा कर दिया गया।
हालांकि इस पूरे मामले में कोई प्रतिबंधात्मक कार्रवाई नहीं की गई है। न तो आरोपी के खिलाफ सख्त धाराएं जोड़ी गईं और न ही उसका ड्राइविंग लाइसेंस निलंबित किया गया।
हिट एंड रन जैसे गंभीर मामलों में आमतौर पर वाहन जब्त किया जाता है। ड्राइविंग लाइसेंस निलंबन की कार्रवाई होती है और आरोपी पर कड़ी धाराएं लगाई जाती हैं। लेकिन, इस केस में ऐसा नहीं किया गया।
हिट






























