Advertisement Carousel

मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने अफसरों से कहा- घूसखोरी करने आया है क्या, मच गया बवाल

0
337

कोरबा। छत्तीसगढ़ के मंत्री जयसिंह अग्रवाल का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसकी वजह से प्रदेश में अब सियासी हलचल मची हुई है । मंत्री इस वीडियो में अधिकारियों को हड़काते हुए नजर आ रहे हैं सारा विवाद ट्रांसपोर्ट नगर नाम के इलाके की शिफ्टिंग से जुड़ा हुआ है।

Narendra Modi

राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल का अधिकारियों को फटकारते हुए वीडियो सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। उन्होंने अधिकारियों को कलेक्टर संजीव झा के बहाने फटकार लगाते हुए कहा कि यहां ”कलेक्टरी करने आया है या घूसखोरी करने”। वे बरबसपुर में बनने वाले नए ट्रांसपोर्टनगर में रोड़ा लगाए जाने से खफा थे।

कोरबा शहर के बीचों- बीच ट्रांसपोर्ट नगर संचालित है। जहां हजारों ट्रकों की मरम्मत होती है। इसके कारण मुख्य मार्केट प्रभावित होता है। इस बात को ध्यान में रखते हुए इस टीपी नगर को शहर से दूर स्थापित करने के लिए योजना बनाई गई। बरबसपुर में नया ट्रांसपोर्ट नगर बनाने की योजना बनाई गई। इसके लिए जमीन प्रस्तावित हो गई, लेकिन अब एक नया बखेड़ा खड़ा हो गया है। मंत्री ने कहा कि ये ट्रांसपोर्ट नगर कहीं शिफ्ट नहीं होगा।