माइक्रोसॉफ्ट सर्वर डाउन से दुनियाभर के एयरपोर्ट पर अफरा-तफरी, रायपुर की 6 फ्लाइट्स हुई कैंसिल

0
43

रायपुर. Microsoft की आउटेज के कारण विदेशों के साथ-साथ देश में विभिन्न क्षेत्रों में सेवाएं बुरी तरह प्रभावित हुई हैं. आउटेज के कारण रायपुर के स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट से उड़ान भरने वाली 6 फ्लाईट्स रद्द हो गई हैं. इसकी वजह से यात्रियों को बड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

रद्द की गई फ्लाईट्स की जानकारी:
कोलकाता-आरपीआर-कोलकाता (6ई 7215/6ई 7216)
हैदराबाद-आरपीआर-हैदराबाद (6ई 7248/6ई 7249)
मुंबई-आरपीआर-मुंबई (6ई 2371/6ई 5049)
बैंगलोर-आरपीआर-बैंगलोर (6ई 978/6ई 979)
दिल्ली-आरपीआर-दिल्ली (6ई 2094 / 6ई 5347)
कोलकाता-आरपीआर-कोलकाता (6ई 417/6ई 801)

आपको बता दें, दुनियाभर में करोड़ों Windows उपयोगकर्ता त्रुटियों का सामना कर रहे हैं, जिसके बारे में Microsoft ने बताया कि यह हाल ही में हुए CrowdStrike अपडेट के कारण हुआ है. Microsoft ने कहा है कि वह इस समस्या की जांच कर रहा है. आउटेज के कारण विदेशों के साथ-साथ देश में विभिन्न क्षेत्रों में सेवाएं बुरी तरह प्रभावित हुई हैं. उड़ान सेवाओं की बात करें तो IndiGo, Akasa Air, Vistara और Spicejet सहित अन्य एयरलाइंस को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है.