Advertisement Carousel

मौसम का सितम जारी, राज्य के कई स्कूल हुए बंद, यहां पड़ रही हैं सबसे ज्यादा ठंड…

0
213

रायपुर । छत्तीसगढ़ में बीते कई दिनों से कड़ाके की ठंड पड़ रही है। प्रदेश के कई इलाकों में शीतलहर की संभावना है। मौसम विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए कहा अगले 24 घंटे तक प्रदेश के 8 ज़िले शीतलहर पड़ने वाली है। सबसे न्यूनतम तापमान कबीरधाम ( 2.7 डिग्री ) में दर्ज किया गया है।

Narendra Modi

सर्दी की वजह से आम जनता का बुरा हाल है। राज्य के कई जिलों के स्कूल अगले आदेश तक बंद कर दिए गए है। कोरिया, अंबिकापुर,बिलासपुर, चिरमिरी, मैनपाट, पेंड्रा से लेकर रायपुर, बलौदाबाजार, दुर्ग में भी कड़ाके की ठंड पड़ रही है। नए साल के दिन सर्दी ने देशभर में एंट्री मारी। 1 जनवरी से ही देश के अलग अलग हिस्सों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। ठंडी का सितम इस बार मकर संक्राति पर भी रुकने वाला नहीं है।