महासमुंद में चार लोगों ने युवक को मारकर दफना दिया, पैसों को लेकर हुआ था विवाद

0
58

महासमुंद। छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले के बागबाहरा पुलिस ने शनिवार को 3 दिन पहले हुई हत्या के मामले में एक नाबालिग सहित 4 लोगों को गिरफ्तार किया है। हत्या के आरोप में चारों आरोपियों में से 3 को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया और नाबालिग को बाल संप्रेक्षण गृह भेजा दिया गया है।

बता दें, आरोपियों ने धान कटाई के लिए हार्वेस्टर के पैसों को लेकर महेश धृतलहरे की हत्या कर दी थी। हत्या के बाद मृतक की लाश को आरोपियों ने जोंक नदी किनारे दफन कर दिया था। जिसके बाद शव मिलने पर PM रिपोर्ट सामने आई और पुलिस की पूछताछ हत्या का खुलासा हुआ।