Advertisement Carousel

युवा साहित्यकारों का मेला पुरखौती में 23 से 25 जनवरी तक…. रायपुर से पुरखौती तक फ्री बस सेवा भी…..

0
4

हस्ताक्षर न्यूज. छत्तीसगढ़ की समृद्ध साहित्यिक, सांस्कृतिक और बौद्धिक परंपरा की ताकत नवा रायपुर स्थित पुरखौती मुक्तांगन में रायपुर साहित्य उत्सव–2026 में नजर आएगी। देशभर के साहित्यकारों की मौजूदगी में यह साहित्यिक महोत्सव 23 से 25 जनवरी आयोजित है। साहित्य महोत्सव की सबसे खास बात यह है कि यह युवा साहित्यकारों पर केंद्रित है। 35 से 40 साल के युवा कथाकार, कवि और रचनाकारों की संख्या बहुतायत में है।

Narendra Modi

इसमें देशभर से प्रतिष्ठित साहित्यकार, कवि, कथाकार, विचारक, कलाकार, पत्रकार, रंगकर्मी और साहित्य प्रेमी इस आयोजन में सहभागिता करेंगे। राजधानी रायपुर से ज्यादा से ज्यादा साहित्य प्रेमी और छात्र इस महोत्सव में आएं, इसलिए लिए तीन दिन तक राजधानी के छह प्रमुख स्टापेज से 15 बसें रोजाना चलाई जाएंगी, जो साहित्य सम्मेलन की ब्रांडिंग की वजह से अलग नजर आ जाएंगी और लाना-ले जाना बिलकुल मुफ्त करेंगी। बसें सुबह से दोपहर तक रायपुर से जाएंगी, फिर सम्मेलन के समापन के तुरंत बाद रोज पुरखौती मुक्तांगन से वापस रायपुर लौटेंगी।

साहित्य अकादमी के अध्यक्ष शशांक शर्मा ने बताया कि शहर के अधिकतम क्षेत्रों को इस सुविधा से जोड़ने के लिए बसों के संचालन के लिए 6 प्रमुख रूट तय किए गए हैं। इन रूट्स के माध्यम से रायपुर के विभिन्न हिस्सों से लोगों को उत्सव स्थल तक पहुंचने की सुविधा मिलेगी। सभी बसें पुराने रायपुर क्षेत्र से पुरखौती मुक्तांगन नवा रायपुर स्थित रायपुर साहित्य उत्सव स्थल तक संचालित की जाएंगी। निःशुल्क बस सेवा के अंतर्गत संचालित होने वाली सभी बसों पर रायपुर साहित्य उत्सव की विशेष ब्रांडिंग की जाएगी। इससे न केवल शहर में साहित्य उत्सव का माहौल बनेगा, बल्कि नागरिकों में आयोजन को लेकर जागरूकता भी बढ़ेगी और पूरे रायपुर में उत्सव की पहचान और प्रभाव स्पष्ट रूप से दिखाई देगा।