रायपुर में वकील ने कर दिया मर्डर, पत्नी और अपनी सास को उतारा मौत के घाट

0
409
News Image RO NO. 13286/ 136
Advertisement Carousel

रायपुर । राजधानी के डीडी नगर स्थित वसुंधरा नगर इलाके में मां-बेटी की निर्मम हत्या का मामले सामने आया है. पुलिस ने हत्या के आरोप में पेशे से वकील सौरभ उपाध्याय को गिरफ्तार किया है. पारिवारिक विवाद की वजह से आरोपी के रॉड से पत्नी और सास की हत्या करने की बात सामने आई है. जानकारी के मुताबिक, वारदात दोपहर 1.20 के आस-पास की है. आरोपी सौरभ उपाध्याय पेशे से वकील है. प्रारंभिक पूछताछ के अनुसार, आरोपी और उसकी पत्नी के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा था, जिसकी वजह से उसकी पत्नी अपनी माँ के साथ वसुंधरा नगर में रहने लगी थी. आज आरोपी ने अपनी पत्नी और सास से सर पर रॉड से ताबड़तोड़ हमला कर हत्या कर दी है. रायपुर पश्चिम अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक देवचरण पटेल ने बताया कि वसुंधरा नगर इलाके में 2 महिलाओं की हत्या की वारदात हुई है. आरोपी सौरभ उपाध्याय को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी ने पूछताछ में परिवारिक विवाद का कारण बताया है. पूरे मामले की जाँच कर कार्रवाई की जा रही है.