रायपुर पहुंचे जेपी नड्‌डा, भाजपा ने किया भव्य स्वागत, नारे लगे- शेर आया शेर आया

0
282

रायपुर । जिनका इंतजार था वो आ गए, शुक्रवार की दोपहर भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा रायपुर पहुंच गए । एयरपोर्ट पर छत्तीसगढ़ भी भाजपा प्रभारी डी पुरंदेश्वरी ने नड्‌डा को राजगीय गमछा पहनाकर उनका स्वागत किया। नड्‌डा का स्वागत करने 2 हजार से अधिक कार्यकर्ता एयरपोर्ट पर जय जयकार करते रहे।

डॉ रमन सिंह भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने भी नड्‌डा का स्वागत किया। एयरपोर्ट के बाहर बने मंच पर जाकर नड्‌डा ने कार्यकर्ताओं का अभिवादन स्वीकारा। यहां से नड्‌डा रोड शो में शामिल होंगे। वो भाजपा के कार्यालय एकात्म परिसर तक रोड शो कर रहे हैं। इसके बाद साइंस कॉलेज के ग्राउंड में करीब 50 हजार कार्यकर्ताओं को छत्तीसगढ़ के आगामी 2023 के चुनावों में जीत का मंत्र देंगे। यहां से नड्‌डा माना स्थित भाजपा के प्रदेश कार्यालय में बैठक लेंगे और इसके बाद दो दिनों के लिए मानस भवन में चल रही आरएसएस की बैठक में शामिल होंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here