जोगी कांग्रेस के अध्यक्ष ने सरकार पर बोला हमला, कहा- कांग्रेस धोखा देने वाली सरकार है

0
131

छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस (जोगी) के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी के नेतृत्व में पार्टी के कार्यकर्ताओं ने मरवाही में जंगी प्रदर्शन करते हुए प्रशासन के खिलाफ धरना प्रदर्शन करते हुए एसडीएम कार्यालय का घेराव किया। उन्होंने स्थानीय प्रशासन को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा है।

जन विरोधी सरकार की नीतियों और मरवाही में व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ जेसीसी पार्टी ने एक दिवसीय धरना प्रदर्शन व एसडीएम कार्यालय का घेराव किया। इसमें जेसीसीजे पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष अमित जोगी सहित भारी संख्या में कार्यकर्ता शामिल हुए। मरवाही के दुर्गा पांडाल में आयोजित विशाल सभा को संबोधित करते हुए अमित जोगी ने प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर जमकर हमला बोला और कांग्रेस सरकार को धोखा देने वाली सरकार बताया।

 

वहीं, सभा के बाद अमित जोगी अपने सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ शांतिपूर्ण ढंग से मरवाही थाना परिसर पहुंचे और मरवाही तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा। मरवाही विधानसभा क्षेत्र से जेसीसीजे पार्टी के उम्मीदवार को लेकर कहा कि अभी पार्टी भाजपा और कांग्रेस पार्टी के द्वारा किन-किन लोगों को टिकट देती है, उसको देखने के बाद जेसीसीजे से पार्टी अपना प्रत्याशी मैदान में उतारेंगे।