Advertisement Carousel

इंडिया वर्सेज साउथ अफ्रीका वन डे मैच के टिकट ऑनलाइन मिलेंगे 22 नवम्बर से, इनडोर स्टेडियम में ऑफलाइन टिकट 24 नवम्बर से…. कॉर्पोरेट बॉक्स का एक टिकट 20 हजार का…. न्यूनतम टिकट 800 रुपए का….. प्लेटिनम 10, गोल्डन 8और सिल्वर बॉक्स का टिकट 6 हजार का…..

0
6

हस्ताक्षर न्यूज. नया रायपुर के शहीद वीरनारायण सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले 3 दिसंबर को भारत और साउथ अफ्रीका के बीच होने वाले वनडे मैच के टिकट 22 नवंबर से बेचे जाएंगे। बिक्री ऑनलाइन होगी और 24 नवंबर से इंडोर स्टेडियम में ऑफलाइन काउंटर भी खुलेंगे.

Narendra Modi

छत्तीसगढ़ क्रिकेट एसोसिएशन ने सोमवार को प्रेस कांफ्रेंस में टिकट के रेट घोषित कर दिए। सबसे महंगा एक टिकट 20 हजार रुपए में कॉर्पोरेट बॉक्स का होगा। इसके अलावा प्लैटिनम पास 10 हजार रुपए, गोल्डन पास 8 हजार रुपए और सिल्वर पास 6 हजार रुपए का होगा। गैलरीज के टिकट लोकेशन के हिसाब से 15 से 35 सौ रुपए के होंगे। स्टूडेंट्स को स्कूल आईडी दिखाने पर ही 800 रुपए का टिकट मिलेगा। पिछले साल भारत न्यूज़ीलैंड वनडे में यही टिकट हज़ार रुपए का था, अर्थात् 200 रुपए कम किये गए हैं।