Advertisement Carousel

छत्तीसगढ़ में माओवादियों ने धारदार हथियार से वार कर ग्रामीण को उतारा मौत के घाट

0
185

बीजापुर जिले के तर्रेम थाना क्षेत्र में बीती रात माओवादियों ने एक ग्रामीण की धारदार हथियार से वार कर निर्ममता पूर्वक हत्या कर दी है। हत्या का कारण अभी स्पष्ट नहीं हुआ हैं।

Narendra Modi

बीजापुर जिले के तर्रेम थाना के तुर्रेपारा में निवासी अवलम हड़मा सोमवार की शाम लकड़ी लेने पास के जंगल में गया हुआ था। तभी माओवादियों ने उसे पकड़ लिया था। माओवादियों ने बीती रात धारदार हथियार से ग्रामीण युवक अवलम हड़मा की हत्या कर शव थाने से एक किलो दूर खेत में फेंक दिया। घटना की पुष्टि करते हुए एएसपी चंद्रकांत गोवर्णा ने बताया कि हत्या का अभी स्पष्ट नहीं हुआ है, जांच की जा रही है।