छत्तीसगढ़ में तेज आंधी-तूफान के बाद जोरदार बारिश, कई जगह पेड़ गिरे, इन जिलों में बारिश का अलर्ट जारी

0
49

रायपुर। मौसम विभाग ने प्रदेश के 20 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है। जिसमें कहा गया है कि अगले तीन घंटे में गरज चमक के साथ अंधड़ चलने की संभावना है और कई जगहों पर बारिश भी हो सकती है। वहीं राजधानी रायपुर समेत कई जिलों में शाम के जोरदार बारिश शुरू हो गई।

बता दें कि आसमान में छाए बादलों की वजह से लोगों को भारी गर्मी से राहत मिली है। बस्तर संभाग के कई जिलों में बीते 5 दिन से हो रही रुक-रुक की वर्षा से मौसम के तापमान में गिरावट आयी है। शाम में हो रही वर्षा से शहर का तापमान न्यूनतम 32 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया।