हस्ताक्षर न्यूज. छतीसगढ़ के एक और बड़े नक्सली कमांडर तथा माओवादियों की सेंट्रल कमेटी के मेंबर भूपति उर्फ सोनू दादा ने गढ़चिरौली (महाराष्ट्र) में सरेंडर कर दिया है। उस पर डेढ़ करोड़ रुपए का इनाम है। भूपति के सरेंडर की अभी छत्तीसगढ़ पुलिस में उच्चस्तर से पुष्टि नहीं हुई है। भूपति के सरेंडर से राजनादगांव और सीमावर्ती गढ़चिरौली में सैकड़ों किमी में फैले जंगलों में सक्रिय नक्सल संगठन को अब तक का सबसे बड़ा झटका लगा है।
सूचना यह आई है कि नक्सली सीसी मेम्बर सोनू दादा उर्फ़ भूपति ने 50 सदस्यों के साथ गढ़चिरौली में पुलिस के सामने आत्मसमर्पण किया है। भूपति समेत सभी नक्सली अपने साथ इतने ही हथियार लेकर सरेंडर करने पहुंचे हैं। कुछ समय पहले भूपति ने सरकार के समक्ष हथियार समेत आत्मसमर्पण करने की बात कही थी। उसके बयान के बाद नक्सलियों में मतभेद हो गए थे।

























