Home छत्तीसगढ़ नया रायपुर की नई विधानसभा का पहला सेशन रविवार को विपक्ष के...
Advertisement Carousel

नया रायपुर की नई विधानसभा का पहला सेशन रविवार को विपक्ष के पूर्ण बहिष्कार के साथ हुआ शुरू…. चार दिन के सत्र में 628 सवाल लगे….

0
2

नए विधानसभा सत्र के पहले सेशन की शुरुआत ही विपक्ष के फुल टाइम बहिष्कार से हुई है। इसकी वजह ये है कि पहले दिन सदन में सरकार के छत्तीसगढ़ विज़न पर चर्चा आयोजित की गई है।  विपक्ष यानी कांग्रेस विधायक दल ने इस चर्चा में शामिल नहीं होने की घोषणा कर रखी है। लिहाजा चर्चा में केवल सत्तापक्ष यानी भाजपा सदस्य ही शामिल होंगे। पहले दिन प्रश्नकाल भी नहीं होगा। यह कल के सेशन से शुरू होगा। बता दें कि इस सत्र के लिए 628 सवाल लगे हैं।