Advertisement Carousel

बस्तर में पहले चरण का होगा मतदान, कवासी लखमा को हराने 11 कैंडीडेट मैदान में

0
55

रायपुर । बस्तर में नामांकन की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। पहले चरण की वोटिंग यहां होनी है। कांग्रेस ने कवासी लखमा को मैदान में उतारा है, इनको हराने के लिए 11 प्रत्याशी चुनावी रण में कूद हैं।  बस्तर लोकसभा क्षेत्र के लिए कुल 12 अभ्यर्थियों द्वारा कुल 18 नामांकन पत्र दाखिल किए गए हैं।  प्रथम चरण के लिए नामांकन पत्रों की संवीक्षा  28 मार्च को होगी। नाम वापसी की तिथि 30 मार्च 2024 है। प्रथम चरण में बस्तर लोकसभा क्षेत्र में 19 अप्रैल को मतदान होगा ।

Narendra Modi

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी  रीना बाबासाहेब कंगाले ने बताया कि प्रदेश में लोकसभा निर्वाचन 2024 अंतर्गत द्वितीय चरण के लिए 28 मार्च 2024 गुरुवार  को अधिसूचना जारी की जाएगी।  द्वितीय चरण में महासमुंद,कांकेर और राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्र के लिये अभ्यर्थी अपना नामांकन दाखिल कर सकेंगे। द्वितीय चरण अंतर्गत नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि 4 अप्रैल 2024 है। नामांकन पत्रों की संवीक्षा 5 अप्रैल को होगी।  नाम वापस की अंतिम तिथि 8 अप्रैल 2024 है। द्वितीय चरण के लिए मतदान तिथि 26 अप्रैल 2024 है।