Advertisement Carousel

रायपुर में तीन दुकानों में लगी आग, लोगों को बचाने हेलमेट पहनकर पहुंचे विधायक विकास उपाध्याय

0
220

रायपुर । छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के फूल चौक में भीषण आग लगने से एक किचन सामग्री की दुकान जलकर पूरी तरह से खाक हो गई। घटना रविवार सुबह 6 बजे के आस-पास की है। सूचना पर फायर ब्रिगेड की दो गाडियां मौके पर पहुंची। आग बुझाने की कोशिश की जा रही है। वहीं पुलिस भी घटनास्थल पर मौजूद रही।

Narendra Modi

भीषण आग लगने से लाखों का सामान जलकर खाक हो गया है। घटना में दो गाड़ी भी जलकर पूरी तरह से राख हो गई है। वहीं एक कार के भी जलने की बात कही जा रही है। आग लगने से घर में कुछ लोग फंसे हुए हैं, जिन्हें बाहर निकालने की कोशिश की जा रही है। राहत की बात ये है कि किसी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई है।

घटना की खबर मिलते ही मौके पर शहर के विधायक विकास उपाध्याय पहुंचे उन्होंने राहत बचाव कार्य में खुद हेलमेट लगाकर सहयोग किया। विधायक ने प्रशासनिक टीम को बेहतर ढंग से काम करने के निर्देश दिए हैं।