रायपुर की सोसाइटी में लगी आग, फ्लैट में फंस गए परिवार

0
228
News Image RO NO. 13286/ 136
Advertisement Carousel

रायपुर। शहर के सद्दू स्थित पाम रिसोर्ट सोसाइटी में आधी रात में आगजनी हुई। सोसाइटी के मीटर पैनल में आग लगी। 90 से ज्यादा परिवार अपने अपने फ्लैट में फंसे। दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद सुरक्षित बाहर निकाला। बच्चे और बुजुर्गो को सांस लेने मेंदिक्कत आई। फायर फाइटिंग सिस्टमसोसाइटी में एक्सपायरी डेट्स के लगे थे।

सोसाइटी के रहवासियों ने अंधेरे में घरों से बाहर खुले में रात गुजारी। सोसाइटी में दहशत का माहौल है और स्थानीय रहवासी भारी आक्रोश जता रहे। दमकल की दो वाहनों ने आग पर काबू पाया। विधानसभा पुलिस सोसायटी में ऐसी जन सुविधाओं की कमी को लेकर जांच कर रही है।