Home स्पोर्ट्स अर्जेंटीना के फुटबॉल प्लेयर लियोनेल मेसी पहुंचे कोलकाता…. उनकी एक झलक देखने...
Tax aadha bachat jyada
Advertisement Carousel

अर्जेंटीना के फुटबॉल प्लेयर लियोनेल मेसी पहुंचे कोलकाता…. उनकी एक झलक देखने के लिए लोगों का लगा हुजूम… बदइंतजामी की वजह से दर्शक हुए बेकाबू….. कुर्सियां टूटी बोतलें फेंकी….

0
36

इस अव्यवस्था के चलते मेसी का कार्यक्रम जल्दी खत्म करना पड़ा। फैंस नाराज हो गए क्योंकि वे महंगी टिकटें खरीदकर आए थे, लेकिन स्टार खिलाड़ी को करीब से नहीं देख पाए। कई प्रशंसकों ने शिकायत की कि मेसी के आसपास सिर्फ चुनिंदा लोग थे, जबकि आम दर्शकों को दूर रखा गया। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, एक फैन ने कहा कि 12 हजार रुपये की टिकट के बावजूद चेहरा तक नहीं दिखा, जबकि दूसरे ने बताया कि मेसी मुश्किल से 10-20 मिनट रुके और कोई खास गतिविधि नहीं की। नाराजगी इतनी बढ़ी कि कुछ लोगों ने बोतलें और कुर्सियां फेंकी, जिससे माहौल बेकाबू हो गया। आयोजकों ने शाहरुख खान के आने का भी जिक्र किया था, लेकिन वह वादा पूरा नहीं हुआ।

इधर, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इस बदइंतजामी के लिए सेवानिवृत्त न्यायमूर्ति आशीष कुमार राय की अध्यक्षता में एक जांच समिति गठित करने की घोषणा की। इस समिति में गृह विभाग के मुख्य सचिव और अतिरिक्त मुख्य सचिव शामिल होंगे, जो घटना की गहराई से जांच करेंगे, जिम्मेदारों को चिह्नित करेंगे और रोकथाम के उपाय सुझाएंगे।