CGMSC में कर्मचारियों का शोषण, शनिवार और संडे को भी काम पर आने का फरमान जारी

0
298

रायपुर । प्रदेश सरकार ने कर्मचारियों से सोमवार से शुक्रवार तक कार्य लेने का आदेश लागू किया है। इसी सिस्टम से पूरे प्रदेश में सरकारी विभागों में काम होता है। मगर प्रदेश के मेडिकल सर्विस कॉर्पाेरेशन लिमिटेड में कर्मचारियों के शोषण का मामला सामने आया है।


एक आदेश जारी करते हुए कर्मचारियों को शनिवार और रविवार को काम पर आने को कहा गया है। इस आदेश में कहा गया है कि फ्री ड्रग पॉलिसी, अन्य जरूरी दवाओं की उपलब्धता की वजह से ऐसा किया जा रहा है। कर्मचारियों में इस फरमान की वजह से आक्रोश है।

दबी जुबान में कर्मचारी इस फरमान का विरोध कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि कार्यालयिन दिनों में भी इन कामों को करवाया जा सकता है। मगर जानबूझकर कर्मचारियों को प्रताड़ित करने के लिए अफसर मनमानी करते हुए इस तरह के आदेश जारी करते हैं।